Get App

घाटे से मुनाफे में आई यह कंपनी, शेयर ने भरी 18% की उड़ान, मार्च तिमाही में 67% बढ़ा रेवेन्यू

Share Market Rally: मंगलवार की भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने आज बुधवार 21 मई को जोरदार वापसी की। शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली, जिससे निवेशकों ने राहत की सांस ली। सेंसेक्स कारोबार में 800 अंकों से अधिक उछल गया। वहीं निफ्टी ने एक बार फिर 24,900 का स्तर पार कर लिया। इस तेजी की वजह से निवेशकों की कुल संपत्ति में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 21, 2025 पर 2:37 PM
घाटे से मुनाफे में आई यह कंपनी, शेयर ने भरी 18% की उड़ान, मार्च तिमाही में 67% बढ़ा रेवेन्यू
Dredging Corporation Shares: कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से बेहतर रहे

Dredging Corporation Shares: ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 21 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 18% तक उछलकर 795 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है। कंपनी ने एक दिन पहले वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए, जो दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से बेहतर रहे।

कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसने 21.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 26 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी ने 16.1 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था और इसकी तुलना में यह 33% की ग्रोथ है।

ड्रेजिंग कॉरपोरेशन का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 67% बढ़कर 462.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली दिसंबर तिमाही से तुलना करें तो इसमें 42.5% की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 300% की जोरदार बढ़ोतरी हुई और यह 76.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर 970 बेसिस पॉइंट्स का सुधार हुआ और यह 16.6% रहा, जो पिछली तिमाही के 16.2% से भी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें