Dredging Corporation Shares: ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 21 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 18% तक उछलकर 795 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है। कंपनी ने एक दिन पहले वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए, जो दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से बेहतर रहे।
