Get App

Stock in Focus: IT कंपनी को सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock in Focus: क्लाउड कंपनी E2E Networks को सरकार से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी अगले एक साल तक GPU रिसोर्सेज उपलब्ध कराएगी। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 6:39 PM
Stock in Focus: IT कंपनी को सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक्स पर रखें नजर
E2E Networks Limited का शेयर मंगलवार को 3.57% चढ़कर ₹2,351.10 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: क्लाउड सॉल्यूशंस प्रोवाइडर E2E Networks Ltd को मंगलवार (2 सितंबर) को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) से ₹177 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट IndiaAI Mission के तहत दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि मंत्रालय से उसे एक औपचारिक पत्र मिला है, जिसके तहत H100 SXM और H200 SXM GPU रिसोर्सेस तुरंत GNANI AI को उपलब्ध कराने होंगे। इनका इस्तेमाल भारत का फाउंडेशनल AI मॉडल तैयार करने के लिए किया जाएगा।

E2E Networks के नए ऑर्डर में क्या है?

E2E अगले 360 दिनों तक GPU रिसोर्सेज उपलब्ध कराएगी। ये कुल मिलाकर लगभग 1.3 करोड़ GPU घंटे (1,29,94,560) होंगे। GPU को एक सिंगल फैब्रिक पर InfiniBand (IB) नेटवर्क के साथ डिप्लॉय किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें