Get App

भिड़े EaseMyTrip और MMT, निशांत पिट्टी का आरोप, मेकमायट्रिप का चीन के साथ सीधा कनेक्शन

EaseMyTrip vs MMT: देश की दो अहम ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों ईजमायट्रिप और मेकमायट्रिप के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। यह लड़ाई टिकट की कीमतों पर छूट को लेकर है जिसे लेकर ईजमायट्रिप ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंता जताई है। जानिए क्या है पूरा मामला और सस्ती टिकटों से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर ईजमायट्रिप ने कैसे सवाल उठाए हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 16, 2025 पर 4:09 PM
भिड़े EaseMyTrip और MMT, निशांत पिट्टी का आरोप, मेकमायट्रिप का चीन के साथ सीधा कनेक्शन
निशांत पिट्टी ने सेना के अधिकारियों के लिए एमएमटी के छूट के खास ऑफर का स्क्रीन शॉट लगाया है। इसमें निशांत पिट्टी ने कहा कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए अधिकारियों को अपनी डिफेंस आईडी, रूट्स और बाकी ट्रैवल डेटा देना होता है जिसका देश के दुश्मन गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

EaseMyTrip vs MMT: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजमायट्रिप के को-फाउंडर और चेयरमैन निशांत पिट्टी ने मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) पर सेना के अधिकारियों को टिकटों पर दिए जाने वाले छूट को लेकर सवाल उठाए हैं। निशांत का कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इसे लेकर मेकमायट्रिप ने जवाबी प्रतिक्रिया भी दी है और कहा कि यह सिर्फ उसकी छवि खराब करने की कोशिश है। हालांकि इसके बाद निशांत पिट्टी ने आरोप लगाए कि मेकमायट्रिप के कुछ निदेशकों का कनेक्शन चीन के साथ है। इस आरोप पर अभी मेकमायट्रिप (MMT) ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

EaseMyTrip vs MMT: क्या है पूरा मामला?

बुधवार को X (पूर्व नाम Twitter) पर निशांत पिट्टी ने सेना के अधिकारियों के लिए एमएमटी के छूट के खास ऑफर का स्क्रीन शॉट लगाया है। इसमें निशांत पिट्टी ने कहा कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए अधिकारियों को अपनी डिफेंस आईडी, रूट्स और बाकी ट्रैवल डेटा देना होता है जिसका देश के दुश्मन गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुश्मनों को पता है कि भारतीय सैनिक कहां उड़ रहे हैं और इस खामी को उजागर करने वाला स्क्रीन शॉट यहां है। निशांत पिट्टी ने कहा कि इसे फटाफट ठीक किया जाना चाहिए। इस पर मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने तुरंत जवाब दिया और आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और प्रेरित बताया। उन्होंने आगे कहा कि एमएमटी एक भारतीय कंपनी जिसकी स्थापना भारतीयों ने की है, मुख्यालय भारत में है और करीब 20 वर्षों से लाखों लोगों का भरोसा है।

इसके बाद फिर निशांत पिट्टी ने मेकमायट्रिप पर आरोप लगाए। इस बार निशांत पिट्टी ने एमएमटी के कुछ डायरेक्टर्स की डिटेल्स साझा की है और आरोप लगाया है कि इनके चीन के साथ प्रत्यक्ष संबंध हैं। उनका यह भी दावा है कि कंपनी के रणनीतिक बोर्ड कमेटी में या तो ऐसे लोग हैं या इस पर ऐसे लोगों का असर हैं जिनका चीन के साथ स्पष्ट जुड़ाव है। हाल ही में एक गैर-चीनी डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर निशांत पिट्टी ने कहा कि फेर-बदल चीनी प्रभाव की गहरी जड़ें नहीं छिपा सकता। उन्होंने आगे कहा कि मेकमाईट्रिप इसे 'प्रेरित आरोप' के रूप में खारिज कर सकता है, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा दांव पर होती है, तो चुप रहना कोई विकल्प नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें