EaseMyTrip vs MMT: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजमायट्रिप के को-फाउंडर और चेयरमैन निशांत पिट्टी ने मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) पर सेना के अधिकारियों को टिकटों पर दिए जाने वाले छूट को लेकर सवाल उठाए हैं। निशांत का कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इसे लेकर मेकमायट्रिप ने जवाबी प्रतिक्रिया भी दी है और कहा कि यह सिर्फ उसकी छवि खराब करने की कोशिश है। हालांकि इसके बाद निशांत पिट्टी ने आरोप लगाए कि मेकमायट्रिप के कुछ निदेशकों का कनेक्शन चीन के साथ है। इस आरोप पर अभी मेकमायट्रिप (MMT) ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।