Get App

Easy Trip Planners Shares: इस ब्लॉक डील पर हाहाकार, 10% टूट गए शेयर, इस भाव पर हुई बिकवाली

Easy Trip Planners Shares: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) की पैरेंट कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर आज धड़ाम से गिर गए। एक ब्लॉक डील पर इसके शेयर धड़ाम से गिर गए और करीब 10 फीसदी टूट गए। को-फाउंडर और प्रमोटर निशांत पिट्टी अपनी होल्डिंग बेच रहे हैं, इस खुलासे ने शेयरों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 4:18 PM
Easy Trip Planners Shares: इस ब्लॉक डील पर हाहाकार, 10% टूट गए शेयर, इस भाव पर हुई बिकवाली
सितंबर तिमाही EaseMyTrip की पैरेंट कंपनी Easy Trip Planners के लिए कुछ खास नहीं रही।

Easy Trip Planners Shares: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) की पैरेंट कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर आज धड़ाम से गिर गए। एक ब्लॉक डील पर इसके शेयर धड़ाम से गिर गए और करीब 10 फीसदी टूट गए। को-फाउंडर और प्रमोटर निशांत पिट्टी अपनी होल्डिंग बेच रहे हैं, इस खुलासे ने शेयरों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हो रही है लेकिन शेयरों को अधिक सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। आज बीएसई पर यह 6.92 फीसदी की गिरावट के साथ 15.87 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.91 फीसदी फिसलकर 15.36 रुपये के भाव तक आ गया था।

Easy Trip Planners में अब निशांत पिट्टी की कितनी हिस्सेदारी?

CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ईजी ट्रिप प्लानर्स के को-फाउंडर और प्रमोटर निशांत पिट्टी आज ब्लॉक डील के जरिए अपनी बाकी 14.21% हिस्सेदारी बेची है। रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदा 15.6 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर करीब 780 करोड़ रुपये में हुआ। 2 दिसंबर 2024 तक निशांत पिट्टी के पास कंपनी में 14.21% हिस्सेदारी थी। इसने ही शेयरों पर दबाव बनाया। रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक डील के जरिए क्राफ्ट एमर्जिंक मार्केट फंड पीसीसी-एलाइट कैपिटल फंड, मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स, क्राफ्ट एमर्जिंग मार्केट फंड पीसीसी- सिटाडेल कैपिटल फंड, नेक्सपैक्ट और एमिनेंस ग्लोबल फंड ने हिस्सेदारी खरीदी। इससे पहले 25 सितंबर को निशांत ने 920 करोड़ रुपये में 14 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। पिछले साल जून 2023 में भी उन्होंने इसके शेयर बेचे थे।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें