Easy Trip Planners Shares: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) की पैरेंट कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर आज धड़ाम से गिर गए। एक ब्लॉक डील पर इसके शेयर धड़ाम से गिर गए और करीब 10 फीसदी टूट गए। को-फाउंडर और प्रमोटर निशांत पिट्टी अपनी होल्डिंग बेच रहे हैं, इस खुलासे ने शेयरों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हो रही है लेकिन शेयरों को अधिक सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। आज बीएसई पर यह 6.92 फीसदी की गिरावट के साथ 15.87 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.91 फीसदी फिसलकर 15.36 रुपये के भाव तक आ गया था।
