Eicher Motors Shares: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट बेचने वाली आयशर मोटर्स के शेयर आज बिकवाली के माहौल में भी पूरे रौब के साथ ऊपर दौड़े। जनवरी महीने के सेल्स के दमदार आंकड़ों पर इसका शेयर आज इंट्रा-डे में 3 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.53 फीसदी के उछाल के साथ 5470.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3 फीसदी उछलकर 5550.00 रुपये (Eicher Motors Share Price) पर पहुंच गया था।
