बाजार में तेजी नजर आई है। ब्याज दरें PEAK OUT होने की उम्मीद में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स करीब 350 प्वाइंट ऊपर निकला। निफ्टी भी 17700 के पार पहुंचा। पिछले 7 दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 5% ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के अच्छे बिजनेस अपडे्स के बाद सरकारी बैंकों में रौनक नजर आ रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में शामिल सभी 12 बैंकों में 2-3% की तेजी देखने को मिल रही है। चढ़ते बाजार में आज बाजार में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने आयशर मोटर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने सन फार्मा में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा आशीष बहेती ने इंडिया सीमेंट पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने सूर्या रोशनी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।