Get App

10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्मॉलकैप शेयर, कंपनी पहली बार करेगी स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट भी तय

Stock Split: एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International) ने अपने शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के अनुपात और रिकॉर्ड डेट की भी जानकारी दी है। कंपनी ने 13 जून 2025 को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि, उसे बोर्ड ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूर किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 10:50 PM
10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्मॉलकैप शेयर, कंपनी पहली बार करेगी स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट भी तय
Stock Split: कंपनी ने 25 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है

Stock Split: एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International) ने अपने शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के अनुपात और रिकॉर्ड डेट की भी जानकारी दी है। कंपनी ने 13 जून 2025 को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि, उसे बोर्ड ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूर किया है। इसका मतलब है कि कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाला हर शेयर अब 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बंट जाएगा।

कंपनी ने 25 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है। इस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस कॉरपोरेट एक्शन के योग्य माने जाएंगे।

कंपनी ने फाइलिंग में कहा है, "बुधवार, 25 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि स्टॉक स्प्लिट के लिए कौन से शेयरधारक योग्य होंगे। कंपनी के मौजूदा 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले फुली पेड-अप इक्विटी शेयर अब 1 रुपये के फेस वैल्यू के 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित होंगे। यह प्रस्ताव 2 जून 2025 को हुई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में मंजूर किया गया था।"

स्टॉक स्प्लिट का मुख्य उद्देश्य शेयरों को छोटे निवेशकों के लिए सस्ता और सुलभ बनाना होता है। स्प्लिट के बाद शेयर का बाजार मूल्य स्प्लिट अनुपात के अनुसार समायोजित किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें