Stock Split: एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International) ने अपने शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के अनुपात और रिकॉर्ड डेट की भी जानकारी दी है। कंपनी ने 13 जून 2025 को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि, उसे बोर्ड ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूर किया है। इसका मतलब है कि कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाला हर शेयर अब 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बंट जाएगा।