Get App

Emcure Pharma Shares: 45.51 करोड़ शेयरों की इस भाव पर बिक्री, एमक्योर फार्मा धड़ाम

Emcure Pharma Shares: 45.51 लाख शेयरों यानी 2.4% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील पर एमक्योर फार्मा के शेयर धड़ाम हो गए। जानिए इस ब्लॉक डील के तहत किसने शेयर बेचे हैं और किस भाव पर? पिछले ही साल जुलाई में एमक्योर फार्मा के शेयरों की एंट्री हुई थी तो चेक करें कि इसकी कारोबारी सेहत कैसी है और अब तक शेयरों का परफॉरमेंस कैसा रहा है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 3:55 PM
Emcure Pharma Shares: 45.51 करोड़ शेयरों की इस भाव पर बिक्री, एमक्योर फार्मा धड़ाम
Emcure Pharma Shares: दिग्गज फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मा के शेयरों में आज ब्लॉक डील्स के चलते बिकवाली की भारी आंधी आई और शेयर धड़ाम से गिर गए।

Emcure Pharma Shares: दिग्गज फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मा के शेयरों में आज ब्लॉक डील्स के चलते बिकवाली की भारी आंधी आई और शेयर धड़ाम से गिर गए। ब्लॉक डील्स के तहत करीब 45.51 लाख शेयरों यानी कि 2.4% इक्विटी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ। ऐसे में शेयर धड़ाम से गिर गए। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयरों ने संभलने की कोशिश की तो लेकिन अब भी यह भी काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.07% की गिरावट के साथ ₹1253.75 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.55% फिसलकर ₹1247.65 के भाव (Emcure Pharma Share Price) तक आ गया था।

किस भाव पर हुई Emcure Pharma की ब्लॉक डील्स?

एमक्योर फार्मा के 45.51 लाख शेयरों यानी 2.4% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील ₹1,262 के भाव पर हुई। ये शेयर किसने खरीदे और बेचे, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है। हालांकि सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि बेन कैपिटल के निवेश वाली BC Investments IV एमक्योर फार्मा में 2.4% हिस्सेदारी ₹551 करोड़ में बेचने वाली है। इसके लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1,279.80 तय किया गया था। मार्च तिमाही के आखिरी में BC Investments IV की एमक्योर फार्मा में 8.68% हिस्सेदारी थी।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें