Emcure Pharma Shares: दिग्गज फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मा के शेयरों में आज ब्लॉक डील्स के चलते बिकवाली की भारी आंधी आई और शेयर धड़ाम से गिर गए। ब्लॉक डील्स के तहत करीब 45.51 लाख शेयरों यानी कि 2.4% इक्विटी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ। ऐसे में शेयर धड़ाम से गिर गए। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयरों ने संभलने की कोशिश की तो लेकिन अब भी यह भी काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.07% की गिरावट के साथ ₹1253.75 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.55% फिसलकर ₹1247.65 के भाव (Emcure Pharma Share Price) तक आ गया था।
