Emcure Pharmaceuticals Stock Price: फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के शेयर में 23 मई को 10 प्रतिशत की तेजी आई और 1288.65 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 64 प्रतिशत बढ़ने से शेयर में खरीद बढ़ी। तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा कंपनी के लिए 197.23 करोड़ रुपये और होल्डिंग कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 188.95 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे से क्रमश: 63 और 64 प्रतिशत ज्यादा है।