Get App

GST reforms: ऑटो सेक्टर पर बुलिश Emkay Global, निफ्टी के लिए दिया 28000 का टारगेट

Emkay Global का मानना है कि GST सुधार का ऑटो सेक्टर को सबसे अधिक फायदा होगा। उसने निफ्टी के लिए अपना 28,000 का टारगेट बरकरार है। ब्रोकरेज फर्म ने रिकवरी को लेकर भी अपना अनुमान बताया है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 6:42 PM
GST reforms: ऑटो सेक्टर पर बुलिश Emkay Global, निफ्टी के लिए दिया 28000 का टारगेट
बॉन्ड और करेंसी मार्केट पर Emkay का नजरिया मध्यम अवधि के लिए कमजोर है।

GST reforms: GST सुधार के बाद बाजार की प्रतिक्रिया उम्मीद से काफी कमजोर रही। ब्रोकरेज फर्म Emkay Global के मुताबिक, बाजार पहले ही GST सुधार की खबरों के आधार पर ही बाजार बढ़ चुका था और इस फैक्टर की कीमतें स्टॉक्स में शामिल हो चुकी थीं। यही वजह है कि इसके आधिकारिक ऐलान के बाद बाजार ने कोई खास जोश नहीं दिखाया।

निफ्टी के लिए 28,000 का टारगेट

ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि भले ही आर्थिक विकास की रिकवरी अभी स्पष्ट नहीं है, कुछ सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं। Emkay Global ने निफ्टी के लिए सितंबर 2026 तक 28,000 के टारगेट को बनाए रखा। ब्रोकरेज का मानना है कि ऑटो सेक्टर GST सुधार का सबसे बड़ा लाभ उठाने वाला सेक्टर है।

Emkay रिपोर्ट में कहा गया है, 'बाजार की प्रतिक्रिया कमजोर रही, लेकिन इसका अधिकांश हिस्सा पहले ही 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री द्वारा GST की घोषणा के बाद निफ्टी में 2 प्रतिशत की तेजी में शामिल हो चुका था। हमारा बाजार को लेकर नजरिया पॉजिटिव है। हम सितंबर 2026 के लिए निफ्टी का 28,000 टारगेट बनाए रखते हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें