GST reforms: GST सुधार के बाद बाजार की प्रतिक्रिया उम्मीद से काफी कमजोर रही। ब्रोकरेज फर्म Emkay Global के मुताबिक, बाजार पहले ही GST सुधार की खबरों के आधार पर ही बाजार बढ़ चुका था और इस फैक्टर की कीमतें स्टॉक्स में शामिल हो चुकी थीं। यही वजह है कि इसके आधिकारिक ऐलान के बाद बाजार ने कोई खास जोश नहीं दिखाया।