EMS IPO Listing: वाटर और वेस्टवाटर सर्विसेज मुहैया कराने वाली EMS के आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और उसी हिसाब से इसकी मार्केट में एंट्री भी धमाकेदार रही। इसका आईपीओ 67 गुना से अधिक भरा था। इसके शेयर ₹211 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज कमजोर मार्केट में भी BSE पर इसकी 281.55 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 33 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (EMS Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी थमी नहीं है। दिन के आखिरी में यह 279.75 रुपये (EMS Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक 35 फीसदी से अधिक फीसदी मुनाफे में हैं।
