Get App

Zomato के सीईओ का इस्तीफा, फिर भी Eternal के शेयर ग्रीन क्यों?

Eternal Shares: एटर्नल के फूड बिजनेस जोमैटो के सीईओ राकेश रंजन ने 20 जनवरी को शेयरहोल्डर लेटर में कहा था कि कंपनी मांग में व्यापक तौर पर मंदी से जूझ रही है। ऐसा सिर्फ जोमैटी ही नहीं, बल्कि स्विगी के साथ भी है। अब राकेश रंजन ने इस्तीफा दे दिया है। फिर भी शेयर ग्रीन है, जानिए क्यों?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 11:52 AM
Zomato के सीईओ का इस्तीफा, फिर भी Eternal के शेयर ग्रीन क्यों?
Eternal Share Price: एटर्नल (पूर्व नाम Zomato) ने पिछले साल महज छह महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक बढ़ाया था। फिलहाल रिकॉर्ड हाई से यह 21 फीसदी डाउनसाइड है।

Eternal Shares: जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस के सीईओ राकेश रंजन के इस्तीफे के बावजूद एटर्नल (पूर्व नाम Zomato)के शेयर शुरुआती गिरावट के बाद ग्रीन जोन में पहुंच गए। फिलहाल बीएसई पर यह 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 240.40 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 0.94 फीसदी उछलकर 241.45 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इसने आज 235.00 रुपये का निचला स्तर छुआ था। राकेश रंजन की बात करें तो उन्हें जून 2023 में फूड डिलीवरी बिजनेस का सीईओ बनाया गया था और वे पिछले आठ साल से जोमैटो के साथ जुड़े हैं। जब उन्होंने पद संभाला था, तब जोमैटो पहले से मार्केट लीडर था। उनके नेतृत्व में कंपनी ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया।

Zomato के सीईओ का इस्तीफा, फिर क्यों चढ़ा Eternal का शेयर

जोमैटो के सीईओ राकेश रंजन ने इस्तीफा दिया है और मनीकंट्रोल को सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अगले कुछ महीनों तक फूड डिलीवरी बिजनेस की कमान फाउंडर और ग्रुप सीईओ दीपिंदर गोयल खुद संभालेंगे। वहीं राकेश रंजन की ही बात करें तो वह सीईओ का पद छोड़ रहे हैं, कंपनी नहीं। उनका इस्तीफा जोमैटो में हर साल होने वाला लीडरशिप रीजिग का हिस्सा है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें