Eternal Shares: जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस के सीईओ राकेश रंजन के इस्तीफे के बावजूद एटर्नल (पूर्व नाम Zomato)के शेयर शुरुआती गिरावट के बाद ग्रीन जोन में पहुंच गए। फिलहाल बीएसई पर यह 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 240.40 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 0.94 फीसदी उछलकर 241.45 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इसने आज 235.00 रुपये का निचला स्तर छुआ था। राकेश रंजन की बात करें तो उन्हें जून 2023 में फूड डिलीवरी बिजनेस का सीईओ बनाया गया था और वे पिछले आठ साल से जोमैटो के साथ जुड़े हैं। जब उन्होंने पद संभाला था, तब जोमैटो पहले से मार्केट लीडर था। उनके नेतृत्व में कंपनी ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया।
