मार्च तिमाही के नतीजों के विश्लेषण के बाद कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी को उम्मीद है कि महंगाई घटने के साथ ही आगे मांग में सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही कंपनियों की प्रॉफिट मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिलेगा। ये बातें कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के हर्ष उपाध्याय ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। उनका मानना है कि इस साल की दूसरी छमाही से कंपनियों के प्रदर्शन में काफी अच्छा सुधार देखने के मिलेगा। उन्होंने बताया कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट का काफी ज्यादा एक्सपोजर है।