Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, अगले 3 दिनों में जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

FACT पर एंजेल वन के ओशो क्रिशन ने 717 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 755 रुपये के लक्ष्य के लिए 698 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। Tata Chemicals पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने 962 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1025 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 12:48 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, अगले 3 दिनों में जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
RCF पर Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी ने 128 रुपये के लेवल पर 140 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते एंजेल वन के ओशो क्रिशन, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। आज के दिन तीनों एक्सपर्ट्स ने बाजार में बुलिश नजरिया अपनाते हुए स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। हर एक्सपर्ट् ने आज तीन-तीन स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी। जानते हैं इस हफ्ते में कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने किन नौ स्टॉक्स में कराई खरीदारी-

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

एंजेल वन के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY FACT

ओशो क्रिशन ने इसमें 717 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 755 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 698 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें