Market today : 25 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए हैं। आज निफ्टी 25,250 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 फीसदी गिरकर 79,402.29 पर और निफ्टी 218.60 अंक या 0.90 फीसदी गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली, दूसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजे और ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच लगातार पांचवें सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी हेल्थकेयर के अलावा बाकी 11 सेक्टोरल इंडेक्स गहरे लाल निशान में बंद हुए है।