Get App

Experts views : लड़ाई के ज्यादा भड़कने पर बाजार में बड़ी गिरावट का डर, बहुत आक्रामक पोजीशन लेने से बचें

Stock market : 9 मई को बीते हफ्ते के दौरान बाजार को ऊपरी स्तरों से लगातार बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा। तकनीकी रूप से निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाई है और यह 200-डे एसएमए सपोर्ट जोन के पास भी कारोबार कर रहा है

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 10, 2025 पर 4:37 PM
Experts views : लड़ाई के ज्यादा भड़कने पर बाजार में बड़ी गिरावट का डर, बहुत आक्रामक पोजीशन लेने से बचें
Market cues : बैंक निफ्टी के लिए, 20-डे एसएमए या 54,000 का स्तर काफी अहम है। यह स्तर शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए ट्रेंड डिसाइडर के रूप में काम करेगा।

Market trend : 9 मई को भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी 24,000 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,454.47 पर था और निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,008 पर बंद हुआ था। भारत-पाक तनाव के बीच बाजार में तीन सप्ताह से जारी तेजी रुक गई। वीकली बेसिस पर देखें तो सेंसेक्स, निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी बैंक में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस सप्ताह लगभग 40 निफ्टी शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसीडेंट अमोल अठावले का कहना है कि 9 मई को बीते हफ्ते के दौरान बाजार को ऊपरी स्तरों से लगातार बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा। तकनीकी रूप से निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश बनाई है और यह 200-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के सपोर्ट जोन के पास भी कारोबार कर रहा है।

अठावले ने आग कहा कि जब तक बाजार 24,150/79900 के स्तर से नीचे रहेगा, तब तक कमजोरी की भावना जारी रहने की संभावना है। नीचे की ओर, यह 23,800/78800 के स्तर को फिर से छू सकता है। आगे भी गिरावट जारी रह सकती है। इसके चलते बाजार को 23,600/78200 तक गिर सकता है। दूसरी ओर 24,150/79900 से ऊपर की चाल एक बाजार में फिर से तेजी ला सकती है। रैली। इस स्तर से ऊपर जाने पर बाजार 24,350-24,450/80500-80800 तक वापस उछल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें