Market Mood: 24 फरवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी आज 22,550 के आसपास बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 856.65 अंक या 1.14 फीसदी गिरकर 74,454.41 पर और निफ्टी 242.55 अंक या 1.06 फीसदी गिरकर 22,553.35 पर बंद हुआ। बाजार को इस बात की चिंता है कि अमेरिका निर्यातक देशों पर हाई टैरिफ लगाने के संभावित कदम को कितना आगे बढ़ाएगा। इसका असर भारत सहित कई विकासशील देशों पर पड़ सकता है। उसके अलावा एफआईआई की भारत से होने वाली निकासी पर रोक लगने के कोई संकेत नहीं मिलने से भी बाजार पर भारी दबाव बना हुआ है। भारतीय शेयरों के भाव महंगे होने के कारण निवेशक यहां से अपने पैसे निकाल कर दूसरे बाजारों में लगा रहे हैं। बैंकिंग,आईटी, टेलीकॉम और दूसरे ओल्ड इकोनॉमी शेयरों में भारी बिकवाली के कारण बेंचमार्क सेंसेक्स 75 हजार अंक के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे बंद हुआ।
