Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 27 दिसंबर को बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी 23800 से ऊपर बंद होने में कमयाब रहा था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 226.59 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 78,699.07 पर और निफ्टी 63.20 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 23,813.40 पर बंद हुआ था। वीकली बेसिस पर देखें तो कम वॉल्यूम वाले सप्ताह में बाजार ने सकारात्मक रिटर्न दिया था और निफ्टी 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था। ऑटो और फार्मा में खरीदारी देखने को मिली थी। जबकि मोटल में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी। सेंसेक्स,निफ्टी और निफ्टी बैंक में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई थी। वहीं, मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा था।