Get App

Experts views : आगे भी जारी रहेगा छोटे-मझोले शेयरों का आउटपरफॉर्मेंस, भारत बना रहेगा विदेशी निवेशकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन

Stock market : ग्लोबल और घरेलू दोनों जोखिमों में कमी आने से बाजार में उम्मीद बढ़ती दिख रही है। इस माहौल में, ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख है। बाजार को मांग में सुधार से भी सपोर्ट मिल रहा है। मार्च तिमाही के नतीजों से भी मांग में सुधार के संकेत मिले हैं। इससे मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में तेजी आई है। वर्तमान में,मिडकैप में नए सिरे से तेजी आई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 14, 2025 पर 6:24 PM
Experts views : आगे भी जारी रहेगा छोटे-मझोले शेयरों का आउटपरफॉर्मेंस, भारत बना रहेगा विदेशी निवेशकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन
Market cues : डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बनी है जो ऊपरी स्तरों पर रेजिस्टेंस को दर्शाता है। बैंक निफ्टी के लिए 55110 का स्तर अहम है

Market trend : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 14 मई को भारी-उठापटक के बीच शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे और मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग स्टॉक दबाव में रहे, जबकि आईटी, मीडिया, मेटल और रियल्टी ने निचले स्तरों से सपोर्ट दिया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 182.34 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 81,330.56 पर और निफ्टी 88.55 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि ग्लोबल और घरेलू दोनों जोखिमों में कमी आने से बाजार में उम्मीद बढ़ती दिख रही है। इस माहौल में, ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख है। बाजार को मांग में सुधार से भी सपोर्ट मिल रहा है। मार्च तिमाही के नतीजों से भी मांग में सुधार के संकेत मिले हैं। इससे मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में तेजी आई है। वर्तमान में,मिडकैप में नए सिरे से तेजी आई है। चौथी तिमाही में अर्निंग्स में दिखी मजबूती और वित्त वर्ष 2026 में ग्रोथ की उम्मीद के चलते मिडकैप में तेजी आती दिखी है।

महंगाई में लगातार आ रही गिरावट,खर्च करने योग्य आय में बढ़त,बढ़ते सरकारी खर्च और ब्याज दरों में गिरावट से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। इस बीच ग्लोबल ट्रे़ड तनाव में कमी से ग्लोबल मार्केट के सेंटीमेंट में भी सुधार आया है। आर्थिक मंदी की चिंता कम होने से मेटल शेयरों में तेजी आई है।

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि आज इंट्राडे में बाजार में उतार-चढ़ाव रहा,लेकिन चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार की जोरदार तेजी के बाद निवेशक बाजार में खरीदारी करने की जल्दबाजी में नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें