Exxaro Tiles Share Price: एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 24 सितंबर को एग्जारो टाइल्स के शेयर करीब 20 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। आज भी इसके शेयरों में जोरदार तेजी का रुझान है और इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछल गया। इसके शेयरों में जोरदार खरीदारी का यह रुझान स्टॉक स्प्लिट से जुड़े एक ऐलान के चलते आया है। इसके अलावा BofA सिक्योरिटीज ने पहली बार इसके शेयर खरीदे हैं। इन दोनों ने शेयरों की चमक बढ़ा दी। दो दिन में इसके शेयर 31 फीसदी उछलकर आज इंट्रा-डे में 105.44 रुपये के भाव पर पहुंच गए।