Get App

Exxaro Tiles Share Price: दो दिन में 31% चढ़े शेयर, इन दो वजहों से बढ़ी चमक

Exxaro Tiles Share Price: वर्टिफाईड टाइल्स यानी क्ले और सिलिका को मिलाकर टाइल्स बनाने वाली एग्जारो टाइल्स के शेयर दो दिनों से रॉकेट बने हुए हैं। इसकी दो बड़ी वजह भी है। एक तो कंपनी ने खुद ऐलान किया है और दूसरी एक दिग्गज विदेशी निवेशक ने पहली बार इसमें बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके चलते दो दिन में शेयर 31 फीसदी उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 3:46 PM
Exxaro Tiles Share Price: दो दिन में 31% चढ़े शेयर, इन दो वजहों से बढ़ी चमक
Exxaro Tiles के शेयर घरेलू मार्केट में करीब 3 साल पहले 16 अगस्त 2021 को लिस्ट हुए थे। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 120 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।

Exxaro Tiles Share Price: एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 24 सितंबर को एग्जारो टाइल्स के शेयर करीब 20 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। आज भी इसके शेयरों में जोरदार तेजी का रुझान है और इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछल गया। इसके शेयरों में जोरदार खरीदारी का यह रुझान स्टॉक स्प्लिट से जुड़े एक ऐलान के चलते आया है। इसके अलावा BofA सिक्योरिटीज ने पहली बार इसके शेयर खरीदे हैं। इन दोनों ने शेयरों की चमक बढ़ा दी। दो दिन में इसके शेयर 31 फीसदी उछलकर आज इंट्रा-डे में 105.44 रुपये के भाव पर पहुंच गए।

मुनाफावसूली के चलते भाव नरम पड़े हैं लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 97.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले साल 20 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के हाई 146.90 रुपये और पिछले महीने 16 अगस्त 2024 को एक साल के निचले स्तर 76.02 रुपये पर था।

Stock Split को लेकर Exxaro Tiles ने क्या ऐलान किया?

एग्जारो टाइल्स ने मंगलवार को ऐलान किया था कि 14 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में शेयरों के स्प्लिट पर ऐलान होगा। अभी तक कंपनी ने कभी न तो शेयर स्प्लिट किया है और न ही बोनस शेयर बांटा है। इसके शेयर घरेलू मार्केट में करीब 3 साल पहले 16 अगस्त 2021 को लिस्ट हुए थे। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 120 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें