Stock market in festive season : त्योहारों के मौसम में बाजार में बहार है। देशभर में 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के नारे के साथ बप्पा की विदाई हो रही है। लेकिन धूमधाम से शुरु हुआ यह फेस्टिवल सीजन अभी लंबा चलेगा। साथ ही इस साल होने वाली बंपर शादियों से भी कई सेक्टर की डिमांड को बूस्ट मिलेगा। इस फेस्टिव सीजन और शादियों के मौसम से किन सेक्टर्स को होगा फायदा बताने के लिए जुड़ीं सीएनबीसी -आवाज़ की कंचन नौटियाल।
