Get App

इस साल करीब 35 लाख शादियों में 4.25 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च, इन शेयरों की होगी बल्ले-बल्ले

Share markets: इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। दशहरा 12 अक्तूबर को है। करवा चौथ 20 अक्तूबर को धनतेरस 29 अक्तूबर को और दीवाली 1 नवंबर को है। इस सेलिब्रेशन टाइम में, ज्वेलरी, क्लोदिंग, हॉस्पिटैलिटी, एविएशन,लगेज,पेंट्स,टू-व्हीलर औ कंज्यूजर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर निवेशकों को राडार पर रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2024 पर 6:44 PM
इस साल करीब 35 लाख शादियों में 4.25 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च, इन शेयरों की होगी बल्ले-बल्ले
इस साल शादियों का सीजन भी लंबा चलेगा। नवंबर से दिसंबर ढेर सारी शादियां होने वाली हैं। इस साल करीब 35 लाख शादियां होंगी

Stock market in festive season : त्योहारों के मौसम में बाजार में बहार है। देशभर में 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के नारे के साथ बप्पा की विदाई हो रही है। लेकिन धूमधाम से शुरु हुआ यह फेस्टिवल सीजन अभी लंबा चलेगा। साथ ही इस साल होने वाली बंपर शादियों से भी कई सेक्टर की डिमांड को बूस्ट मिलेगा। इस फेस्टिव सीजन और शादियों के मौसम से किन सेक्टर्स को होगा फायदा बताने के लिए जुड़ीं सीएनबीसी -आवाज़ की कंचन नौटियाल।

इस साल होंगी करीब 35 लाख शादियां

सेलिब्रेशन के टाइम टेबल पर नजर डालें तो इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। दशहरा 12 अक्तूबर को है। करवा चौथ 20 अक्तूबर को धनतेरस 29 अक्तूबर को और दीवाली 1 नवंबर को है। इस साल शादियों का सीजन भी लंबा चलेगा। नवंबर से दिसंबर ढेर सारी शादियां होने वाली हैं। इस साल करीब 35 लाख शादियां होंगी। CAIT सर्वे के मुताबिक इन शादियों पर करीब 4.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सेलिब्रेशन टाइम में रडार पर रहेंगे ये सेक्टर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें