अप्रैल से बाजार में FIIs की खरीदारी बढ़ती दिखी है। मई में अब तक इक्विटी में विदेशी निवेशकों ने करीब 15 हजार करोड़ की खरीदारी की। FIIs की खरीदारी और बिकवाली का ट्रेंड पर नजर डालें तो इस साल शुरुआत के 3 महीनों में FIIs ने जमकर बिकवाली की है। FIIs ने जनवरी, फरवरी, मार्च में 116,574 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। अप्रैल से FIIs ने खरीदारी शुरू की और नेट खरीदार बने हैं। अप्रैल में FIIs की इक्विटी में 4,243 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली। 15 मई तक इक्विटी में FII की 15,000 करोड़ रुपए की खरीदारी रही।