Get App

अप्रैल 2025 से धीमी पड़ सकती है FII की सेलिंग, निवेश के लिए Emkay ने Zomato समेत इन स्टॉक्स को बताया बेस्ट

एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दिसंबर 2025 तक निफ्टी के 25,000 पर पहुंचने का लक्ष्य रखा है। कहा है कि लगातार बिकवाली के दबाव के बावजूद, उम्मीद है कि कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधि स्थिर हो जाएगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 1:44 PM
अप्रैल 2025 से धीमी पड़ सकती है FII की सेलिंग, निवेश के लिए Emkay ने Zomato समेत इन स्टॉक्स को बताया बेस्ट
विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को खरीदार बनकर 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अप्रैल 2025 से भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली धीमी पड़ सकती है। ऐसी उम्मीद एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जताई है। ब्रोकरेज का मानना है कि यूएस डॉलर इंडेक्स (DXY) में पीक और आय की बेहतर संभावना से वैल्यूएशन स्थिर हो जाएगी। 2025 में अब तक FII ने 1,06,445 करोड़ रुपये के इंंडियन शेयर बेचे हैं। कंपनियों की कमजोर अर्निंग, ब्रॉडर मार्केट में महंगी वैल्यूएशन और मजबूत डॉलर के दबाव को लेकर चिंता इसके पीछे प्रमुख कारण रहे। हालांकि, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को खरीदार बनकर 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक नोट में कहा, "लगातार बिकवाली के दबाव के बावजूद, हम उम्मीद करते हैं कि कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की गतिविधि स्थिर हो जाएगी। इसकी वजह है कि अर्निंग एस्टिमेट नीचे आ जाएगा और वैल्यूएशन उचित हो जाएगी। DXY में पीक रुपये की गिरावट की चिंताओं को कम करने में मदद करेगा और FPI फ्लो को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लिक्विडिटी उपायों से घरेलू इक्विटी को बढ़ावा मिल सकता है। खास तौर पर BFSI सेक्टर को फायदा होगा।"

एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कुछ लार्ज-कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक सुझाए हैं, जो निवेश के लिहाज से बेहतर रहेंगे...

लार्ज-कैप स्टॉक: ल्यूपिन, जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें