Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ता नजर आ रहा है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अपनी हिस्सेदारी यस बैंक में बढ़ा ली है। बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक एफआईआई की हिस्सेदारी दिसंबर 2022 तिमाही में 11.09 फीसदी बढ़कर 23.24 फीसदी पर पहुंच गई। एक तिमाही पहले यह 12.15 फीसदी पर थी। मूडीज के ईएसजी सॉल्यूशंस में उभरते बाजारों के 90 खुदरा और स्पेशलाइज्ड बैंकों की सूची में यस बैंक को पांचवे स्थान पर रखा गया है।