FII vs DII: मार्च 2025 तिमाही के आखिरी में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की भारतीय इक्विटी मार्केट में होल्डिंग करीब 16.91 फीसदी पर पहुंच गई। वहीं ACE Equities पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की होल्डिंग 16.84 फीसदी रही यानी कि एफआईआई से अधिक होल्डिंग डीआईआई की रही। ऐसा पहली बार हुआ है कि विदेशी निवेशकों से अधिक होल्डिंग घरेलू संस्थागत निवेशकों की हो गई। डीआईआई के पास अब करीब 69.80 लाख करोड़ रुपये के एसेट्स हैं तो एफआईआई के पास करीब 69.58 लाख करोड़ रुपये के एसेट्स हैं।