Get App

Finolex Industries के मुनाफे में 1% की गिरावट, शेयरहोल्डर्स को बांटेगी ₹2.50 का डिविडेंड

Finolex Industries Q4 Result: फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर इस साल 29 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े हैं। अब कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में पीवीसी पाइप और फिटिंग्स बनाने वाली फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज का मुनाफा 1 फीसदी घट गया। हालांकि स दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 8 फीसदी से अधिक बढ़ गया। कंपनी शेयरहोल्डर्स को 125% डिविडेंड बांटने जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 11, 2024 पर 8:50 AM
Finolex Industries के मुनाफे में 1% की गिरावट, शेयरहोल्डर्स को बांटेगी ₹2.50 का डिविडेंड
मार्च तिमाही में Finolex Industries का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1 फीसदी गिरकर 164.9 करोड़ रुपये पर आ गया।

Finolex Industries Q4 Result: पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में पीवीसी पाइप और फिटिंग्स बनाने वाली फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज का मुनाफा 1 फीसदी घट गया। पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी को 166.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था लेकिन इस साल यह घटकर 164.9 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 8 फीसदी से अधिक बढ़ा। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर ढाई रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अब शेयरों की बात करें तो इस साल यह 29.40 फीसदी मजबूत हुआ है और पिछले कारोबारी दिन यानी 10 मई 2024 को BSE पर यह 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 273.45 रुपये (Finolex Industries Share Price) पर बंद हुआ।

Finolex Industries Q4 Result की खास बातें

मार्च तिमाही में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1 फीसदी गिरकर 164.9 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 8.3% बढ़कर ₹1,235.4 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो EBITDA इस दौरान 4 फीसदी बढ़कर ₹208.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन EBITDA मार्जिन 19.1 फीसदी से गिरकर 16.9 फीसदी पर आ गया। अब सेल्स की बात करें तो मार्च तिमाही में पाइप्स एंड फिटिंग्स सेगमेंट की सेल्स वॉल्यूम 22.98 फीसदी बढ़कर 1,00,171 टन और पीवीसी रेजिन सेगमेंट में 19.07% बढ़कर 69,215 टन पर पहुंच गई। अब डिविडेंड की बात करें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर ढाई रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें