F&O Manual : निफ्टी में पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड रैली के बाद 18 सितंबर को तेजड़ियों छुट्टी के मूड में दिख रहे हैं। ट्रेडर्स 19-20 सितंबर को होने वाली फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक से पहले सावधानी बरत रहे हैं। दोपहर 03:00 बजे के आसपास बीएसई सेंसेक्स 184.40 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 67,649.13 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 44.80 अंक या 0.22 फीसदी गिरकर 20,147.55 पर कारोबार कर रहा था।