Voda Idea Share Price: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडा आइडिया अभी हाल ही में देश का अब तक का सबसे बड़ा फॉलोआन पब्लिक ऑफर (FPO) लेकर आई थी। इस इश्यू को अच्छी बोली मिली थी लेकिन खुदरा निवेशकों का हिस्सा बस पूरा ही भर पाया था। अब सामने आ रहा है कि आज 29 अप्रैल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में पोजिशन लेने पर रोक लगा दिया गया है। यह रोक इसलिए लगी है क्योंकि इसने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) को पार कर दिया है। यह लिमिट 95 फीसदी है। वोडा आइडिया को F&O बैन लिस्ट से अब तभी हटाया जाएगा, जब ओपन इंटेरेस्ट 80 फीसदी के नीचे आता है।