Get App

लगातार चौथे हफ्ते बाजार में दिखी तेजी, विदेशी निवेशकों की खरीदारी और अच्छे नतीजों ने भरा जोश

12 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में बाजार करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में लगातार चौथे हफ्ते बढ़त देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2022 पर 9:10 AM
लगातार चौथे हफ्ते बाजार में दिखी तेजी, विदेशी निवेशकों की खरीदारी और अच्छे नतीजों ने भरा जोश
अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीएसई मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

Market rally continues on 4th week:  12 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में बाजार करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में लगातार चौथे हफ्ते बढ़त देखने को मिली। इस छोटे कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी और हफ्ते के आगे बढ़ने के साथ ही अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की तेजी भी बढ़ती नजर आई। अमेरिका में महंगाई कम होने , एफआईआई की खरीदारी लौटने, डॉलर में नरमी आने , ग्लोबल कमोडिटी प्राइस की कीमतों में गिरावट, कंपनियों के अच्छे नतीजे और अच्छा मॉनसून कुछ ऐसे कारण है जिनसे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

12 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,074.85 अंक यानी 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ 59,462.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 300.7 अंक यानी 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 17,698.2 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई लॉर्जकैप में बीते हफ्ते 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । Zomato, Piramal Enterprises, Zydus Lifesciences, Hindalco Industries, Adani Transmission, Coal India, Adani Enterprises और UPL लॉर्जकैप के टॉप गेनर रहे।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स पर नजर डालें तो बीते हफ्ते इसमें 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। Indraprastha Gas, Hindustan Aeronautics, JSW Energy, Bharat Forge, Torrent Power, Cummins India, Bharat Electronics, Aditya Birla Capital और Steel Authority of India मिडकैप के टॉप गेनर रहें । वहीं Natco Pharma, Abbott India, MRF, NHPC, 3M India और Alkem Laboratories टॉप लूजर रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें