Market rally continues on 4th week: 12 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में बाजार करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में लगातार चौथे हफ्ते बढ़त देखने को मिली। इस छोटे कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी और हफ्ते के आगे बढ़ने के साथ ही अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की तेजी भी बढ़ती नजर आई। अमेरिका में महंगाई कम होने , एफआईआई की खरीदारी लौटने, डॉलर में नरमी आने , ग्लोबल कमोडिटी प्राइस की कीमतों में गिरावट, कंपनियों के अच्छे नतीजे और अच्छा मॉनसून कुछ ऐसे कारण है जिनसे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।