Get App

विदेशी निवेशकों और MFs का इन शेयरों पर आया दिल, Q2 में खरीद ली 41% से अधिक हिस्सेदारी

FII & MF Holding Stocks: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और म्यूचुअल फंड जिन किन शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं, उस पर खुदरा निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। सितंबर तिमाही की बात करें तो कुछ स्टॉक्स तो ऐसे रहे जिनमें विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंडों ने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक बढ़ा ली। इसमें से कुछ शेयर तो अभी हाल ही में लिस्ट हुए हैं और कुछ नए शेयर हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 14, 2023 पर 1:39 PM
विदेशी निवेशकों और MFs का इन शेयरों पर आया दिल, Q2 में खरीद ली 41% से अधिक हिस्सेदारी
विदेशी निवेशकों ने जुलाई-सितंबर में सबसे अधिक फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस में खरीदारी की।

FII & MF Holding Stocks: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और म्यूचुअल फंड जिन किन शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं, उस पर खुदरा निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। सितंबर तिमाही की बात करें तो कुछ स्टॉक्स तो ऐसे रहे जिनमें विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंडों ने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक बढ़ा ली। इसमें से कुछ शेयर तो अभी हाल ही में लिस्ट हुए हैं और कुछ नए शेयर हैं। यहां इन शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिनमें सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंडों ने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक बढ़ाई है।

FIIs ने इन शेयरों में की जमकर खरीदारी

सबसे पहले बात करें विदेशी निवेशकों की खरीदारी का तो पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर में सबसे अधिक उन्होंने फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस में खरीदारी की। जून तिमाही में विदेशी निवेशकों की इसमें 8.74 फीसदी हिस्सेदारी थी लेकिन सितंबर तिमाही में यह 41.48 फीसदी बढ़कर 50.22 फीसदी पर पहुंच गई। इसके बाद लिस्ट में ब्लू क्लाउड सॉफ्टटेक सॉल्यूशन्स है जो जून तिमाही में विदेशी निवेशकों के पोर्टफोलियो में नहीं था लेकिन अब इसमें उनकी 22.93 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है।

HDFC बैंक में विदेशी निवेशकों ने जून तिमाही में 33.38 फीसदी से 18.75 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाकर 52.13 फीसदी, पिछले साल 22 दिसंबर को लिस्ट हुए सुला विनेयार्ड्स में हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 13.83 फीसदी बढ़ाकर सितंबर तिमाही में 20.62 फीसदी और एक्स्प्रो इंडिया में 11.91 फीसदी बढ़ाकर 11.99 फीसदी कर लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें