FII & MF Holding Stocks: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और म्यूचुअल फंड जिन किन शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं, उस पर खुदरा निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। सितंबर तिमाही की बात करें तो कुछ स्टॉक्स तो ऐसे रहे जिनमें विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंडों ने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक बढ़ा ली। इसमें से कुछ शेयर तो अभी हाल ही में लिस्ट हुए हैं और कुछ नए शेयर हैं। यहां इन शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिनमें सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंडों ने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक बढ़ाई है।