शुक्रवार 13 जून को एफआईआई (FIIs) बाजार में 1.264 करोड़ रुपये की बिकवाली के साथ शुद्ध विक्रेता रहे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (domestic institutional investors (DIIs) 3,041 करोड़ रुपये की खरीदारी के साथ शुद्ध खरीदार रहे। एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार कारोबारी सत्र के दौरान, DIIs ने 13,488 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 10,446 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि FIIs ने 14,163 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 15,426 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस साल अब तक FIIs ने 1.26 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि DIIs ने 3.19 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।