Get App

फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर 7% उछले, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, SEBI से 7 साल बाद मिली बड़ी मंजूरी

Fortis Healthcare shares: फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में सोमवार को 7% से भी अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 1,060.10 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने करीब 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब मलेशिया की IHH हेल्थकेयर को फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए ओपन ऑफर लाने की मंजूरी दे दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:39 PM
फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर 7% उछले, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, SEBI से 7 साल बाद मिली बड़ी मंजूरी
IHH हेल्थकेयर ने साल 2018 में करीब 4,000 करोड़ रुपये लगाकर Fortis Healthcare की 31.1% हिस्सेदारी खरीदी थी

Fortis Healthcare Shares: फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में सोमवार को 7% से भी अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 1,060.10 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने करीब 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब मलेशिया की IHH हेल्थकेयर बरहाद (IHH Healthcare Berhad) को फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए ओपन ऑफर लाने की मंजूरी दे दी है।

IHH हेल्थकेयर ने साल 2018 में करीब 4,000 करोड़ रुपये लगाकर फोर्टिस हेल्थकेयर की 31.1% हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद से ही कंपनी ओपन ऑफर लाने के लिए SEBI से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही थी।

क्या है मामला?

नियमों के तहत, जब कोई कंपनी या व्यक्ति किसी दूसरी कंपनी के 25% से अधिक हिस्सेदारी हासिल कर लेता है, तो उसे अनिवार्य रुपये से कंपनी के बाकी शेयरधारकों के लिए ओपन ऑफर लाना होता है। IHH हेल्थकेयर ने साल 2018 में फोर्टिस हेल्थकेयर की 31.1% हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके तुरंत बाद इसने कंपनी की अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाने का ऐलान किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें