Fortis Healthcare Shares: फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में सोमवार को 7% से भी अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 1,060.10 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने करीब 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब मलेशिया की IHH हेल्थकेयर बरहाद (IHH Healthcare Berhad) को फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए ओपन ऑफर लाने की मंजूरी दे दी है।