Get App

Foxconn की भारतीय शाखा और Xiaomi के लिए फोन बनाने वाली Bharat FIH ने 5000 करोड़ रुपए के IPO के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी

Kotak Mahindra Capital, Citi और BNP Paribas इस आईपी IPO के बुक रनिंग लीड मैनेडर होंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2021 पर 10:42 AM
Foxconn की भारतीय शाखा और Xiaomi के लिए फोन बनाने वाली Bharat FIH ने 5000 करोड़ रुपए के IPO के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी
इस आईपीओ में 2500 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 2500 करोड़ रुपए का ही ऑफर फार सेल होगा। कंपनी की पैरेंट Parent FIH Limited हांगकांग में लिस्ट है।

Foxconn टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनी Bharat FIH ने सेबी में अपने आईपीओ के लिए अर्जी डाल दी है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 5000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। Bharat FIH एक लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज ( EMS) कंपनी है जो मार्केट लीडर Xiaomi के लिए फोन बनाती है।

इस आईपीओ में 2500 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 2500 करोड़ रुपए का ही ऑफर फार सेल होगा। कंपनी की पैरेंट Parent FIH Limited हांगकांग में लिस्ट है। इस आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी के अपग्रेडेशन और वर्तमान कैंपस के विस्तार में किया जाएगा। कुछ पैसे का इस्तेमाल कंपनी की सहायक कंपनी RSHTPL की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ पैसे का इस्तेमाल होगा।

Kotak Mahindra Capital, Citi और BNP Paribas इस आईपी IPO के बुक रनिंग लीड मैनेडर होंगे। जबकि Shardul Amarchand Mangaldas और S&R Associates इसके लिए लीगल एडवाइजर हैं। ये भी बता दें कि मनीकंट्रोल को इस खबर पर अभी तक Bharat FIH से कोई टिप्पणी नहीं मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें