विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने सितंबर महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में करीब 33,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसकी मुख्य वजह अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती और भारतीय बाजार की मजबूती है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि यह इस साल अब तक किसी एक महीने में भारतीय शेयरों में FPI के निवेश का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले मार्च में FPI ने शेयर बाजार में 35,100 करोड़ रुपये का निवेश किया था।