Get App

शेयर बाजार में आने वाली है बड़ी तेजी? FPIs पिछले 2 हफ्ते से चुपचाप बढ़ा रहे दांव

शेयर बाजार में हालिया तेजी के बाद निफ्टी अब एक कंसोलिडेशन के दौर में प्रवेश कर चुका है। बीते एक सप्ताह से यह इंडेक्स 23,800 से 24,450 के दायरे में ही घूम रहा है। प्राइस एक्शन भी कोई स्पष्ट ट्रेंड नहीं दिखा रहा है। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) इस सबके उलट बड़े स्तर पर चुपचाप बुलिश पोजिशन बना रहे हैं, जो आने वाले दिनों में बाजार में बड़े अपसाइड ब्रेकआउट की भूमिका तैयार कर सकता है

Translated By: Vikrant singhअपडेटेड May 01, 2025 पर 10:36 AM
शेयर बाजार में आने वाली है बड़ी तेजी? FPIs पिछले 2 हफ्ते से चुपचाप बढ़ा रहे दांव
FPIs ने पिछले दो हफ्तों में 97,938 फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स खरीदे हैं

शेयर बाजार में हालिया तेजी के बाद निफ्टी अब एक कंसोलिडेशन के दौर में प्रवेश कर चुका है। बीते एक सप्ताह से यह इंडेक्स 23,800 से 24,450 के दायरे में ही घूम रहा है। इसके चलते कारोबारियों को बाजार की दिशा खोजने में संघर्ष करना पड़ रहा है। प्राइस एक्शन से भी कोई स्पष्ट ट्रेंड नहीं दिख रहा है। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) इस सबके उलट बड़े स्तर पर चुपचाप बुलिश पोजिशन बना रहे हैं, जो आने वाले दिनों में बाजार में बड़े अपसाइड ब्रेकआउट की भूमिका तैयार कर सकता है।

FPI कर रहे हैं आक्रामक तेजी की तैयारी

निफ्टी जब से स्थिर है, FPIs ने पिछले दो हफ्तों में 97,938 फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स खरीदे हैं। ये आंकड़े साफ संकेत हैं कि वे बाजार में बुलिश मूवमेंट की उम्मीद कर रहे हैं। FPIs ये दांव तब लगा रहे हैं जब कीमतें एक ही दायरे में अटकी हुई हैं।

सिर्फ डेरिवेटिव्स ही नहीं, कैश मार्केट में भी FPIs की ओर से मजबूत खरीदारी ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लगातार 10 कारोबारी दिनों से वे शुद्ध रूप से बायर्स बने हुए हैं और इस दौरान 37,326 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। ये भारतीय शेयर बाजार में उनके मजबूत भरोसे का संकेत है, जबकि दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट्स में अनिश्चितता बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें