विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजार से लगातार पैसा निकालना जारी है। बाजार में उतार-चढ़ाव और ग्लोबल लेवल पर आर्थिक चुनौतियों के बीच FPI की बिकवाली ने शेयर बाजार के सेंटीमेंट को बिगाड़ा है। विदेशी निवेशक साल 2022 की शुरुआत से ही भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं और इस महीने जून में भी उनकी यह रफ्तार कायम है।