Get App

कब थमेगी FPI की बिकवाली? साल 2022 में भारतीय शेयर बाजार से अभी तक ₹1.81 लाख करोड़ निकाले

विदेशी निवेशक साल 2022 की शुरुआत से ही भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं और इस महीने जून में भी वह अब तक 3,888 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली कर चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2022 पर 8:09 PM
कब थमेगी FPI की बिकवाली? साल 2022 में भारतीय शेयर बाजार से अभी तक ₹1.81 लाख करोड़ निकाले
BSE सेंसेक्स इस साल अभी तक 8 फीसदी से अधिक गिर चुके हैं

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजार से लगातार पैसा निकालना जारी है। बाजार में उतार-चढ़ाव और ग्लोबल लेवल पर आर्थिक चुनौतियों के बीच FPI की बिकवाली ने शेयर बाजार के सेंटीमेंट को बिगाड़ा है। विदेशी निवेशक साल 2022 की शुरुआत से ही भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं और इस महीने जून में भी उनकी यह रफ्तार कायम है।

साल 2022 में विदेशी निवेशक अभी तक भारतीय शेयर बाजार में करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। हालांकि कुछ एक्सपर्ट को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में FPI की यह बिकवाली थमती हुई दिख सकती है।

NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, FPI जून महीने में अभी तक भारतीय इक्विटी मार्केट से 13,888 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली कर चुके हैं। वहीं इससे पहले मई और अप्रैल में उन्होंने भारतीय बाजार से क्रमश: 39,993 करोड़ रुपये और 17,144 करोड़ रुपये निकाले थे। इस तरह मौजूदा वित्त वर्ष के पहले दो महीनों (अप्रैल और मई) में वह भारतीय शेयर बाजार से कुल 57,137 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। बिकवाली का यब दबाव जून में जारी रह सकती है।

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद मार्च महीने में विदेशी निवेशकों ने भारी मात्रा में बिकवाली की थी और उस महीने भारतीय बाजार से 41,243 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। मार्च महीने में पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में कमोडिटी, कच्चे तेल, गैस और दूसरे कंज्यूमर प्रोडक्ट की कीमतों में आई भारी उछाल के चलते गिरावट देखी गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें