Top 25 stocks to bet on in 2025: हम 2025 में प्रवेश कर चुके हैं। अधिकतर मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत अपनी ग्रोथ की रफ्तार को नए साल में भी बरकरार रखेगा और ग्लोबल इकोनॉमी में उतारचढ़ाव के बीच स्थिरता का प्रतीक बना रहेगा। एक्सिस सिक्योरिटीज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, “आने वाले तिमाहियों में ग्रोथ की संभावनाएं बेहतर होती दिख रही हैं। वित्त वर्ष 2026, वित्त वर्ष 2025 की तुलना में ज्यादा बेहतर रहने की उम्मीद है, जिसे फिस्कल टेलविंड्स, प्राइवेट कैपेक्स में सुधार और ब्याज दरों में कटौती के बाद क्रेडिट की स्थिति में सुधार से समर्थन मिलेगा।”
