Get App

भारतीय बाजार के फंडामेंटल बेहद मजबूत, नए सेक्टरों में अल्फा रिटर्न कमाने का मौका- मोतीलाल ओसवाल के प्रतीक अग्रवाल

प्रतीक ने कहा कि बाजार दूसरी तिमाही के नतीजों को लेकर कुछ मायूस है। पहली तिमाही चुवाओं की वजह से कमजोर रही थी। दूसरी तिमाही बारिश से प्रभावित हुई। हालांकि तीसरी और चौथी तिमाही के अच्छे रहने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 12:42 PM
भारतीय बाजार के फंडामेंटल बेहद मजबूत, नए सेक्टरों में अल्फा रिटर्न कमाने का मौका- मोतीलाल ओसवाल के प्रतीक अग्रवाल
प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि किसी बड़ी गिरावट को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसकी कोई वजह ही नहीं नजर आ रही है। अगर बीच में कोई करेक्शन आता भी है तो ये खरीदारी का अच्छा मौका होगा

Motilal Oswal AMC के MD & CEO प्रतीक अग्रवाल ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर सीएनबीसी-आवाज से एक लंबी बातचीत की है। मार्केट पर चर्चा को आगे बढ़ाने से पहले आपको बता दे कि प्रतीक अग्रवाल AMC बिजनेस में करीब 3 दशक का अनुभव रखते है। उनके पास ना सिर्फ SELL SIDE का लंबा तजुर्बा रहा है, बल्कि BUY SIDE की भी वह अच्छी समझ रखते हैं। MOAMC के पहले ABN AMRO AMC, Bharti AXA, ASK Investment managers के साथ प्रतीक ने काम किया है। आइये उनसे जानते है कि मौजूदा बाजार में उनकी क्या रणनीति है।

बाजार दूसरी तिमाही के नतीजों को लेकर मायूस

बाजार पर बात करते हुए प्रतीक ने कहा कि बाजार दूसरी तिमाही के नतीजों को लेकर कुछ मायूस है। पहली तिमाही चुनाव की वजह से कमजोर रही थी। दूसरी तिमाही बारिश से प्रभावित हुई। हालांकि तीसरी और चौथी तिमाही के अच्छे रहने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर हम देखें तो इस समय जो बाजार में आईपीओ ओर क्यूआईपी जैसी फंड रेजिंग पाइपलाइन से बाजार का फोकस प्राइमरी मार्केट की ओर चला गया है। ऐसे में सेकेंडरी मार्केट के लिए लिक्विडिटी कम हो गई है। इसका असर बाजार पर दिख रहा है। जब भी ऐसा होता है तो बाजार कुछ समय के लिए ठहरता है। ऐसे में बाजार में इस समय जो भी हो रहा है वह उम्मीद के मुताबिक ही हो रहा है। इससे कोई ज्यादा चिंता नहीं होनी चाहिए।

भारतीय बाजार के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत, गिरावट में करें खरीदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें