Motilal Oswal AMC के MD & CEO प्रतीक अग्रवाल ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर सीएनबीसी-आवाज से एक लंबी बातचीत की है। मार्केट पर चर्चा को आगे बढ़ाने से पहले आपको बता दे कि प्रतीक अग्रवाल AMC बिजनेस में करीब 3 दशक का अनुभव रखते है। उनके पास ना सिर्फ SELL SIDE का लंबा तजुर्बा रहा है, बल्कि BUY SIDE की भी वह अच्छी समझ रखते हैं। MOAMC के पहले ABN AMRO AMC, Bharti AXA, ASK Investment managers के साथ प्रतीक ने काम किया है। आइये उनसे जानते है कि मौजूदा बाजार में उनकी क्या रणनीति है।
