Gainers and Losers: बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का मूड दिखाई दिया। आज निवेशकों और ट्रेडर्स ने मुनाफावसूली के मूड से बाजार में कारोबार किया। इसके चलते पीएसयू बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।बेंचमार्क इंडेक्स 12 फरवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 523 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 71,072.49 पर बंद हुआ। निफ्टी 166.50 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 21,616 पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार में लगभग 774 शेयरों में तेजी नजर आई। जबकि 2,648 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 58 शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आया। ये हैं ऐसे 10 स्टॉक्स जिसमें आज सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला है।