Get App

Gainers and Losers: ऐसे 10 स्टॉक्स जिसमें आज 12 फरवरी को दिखी सबसे ज्यादा हलचल

Bharat Forge के स्टॉक में जोरदार गिरावट देखने को मिली। Q3FY24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 223 प्रतिशत बढ़कर 254.45 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफा बढ़ने के बावजूद भी स्टॉक 13.92 प्रतिशत गिर गया। कंपनी को चौथी तिमाही और FY25 में घरेलू और निर्यात बाजार में मध्यम ग्रोथ की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 12, 2024 पर 5:24 PM
Gainers and Losers: ऐसे 10 स्टॉक्स जिसमें आज 12 फरवरी को दिखी सबसे ज्यादा हलचल
Aurobindo Pharma का शेयर आज 1.78 प्रतिशत बढ़ गया। फार्मा कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 91 प्रतिशत बढ़कर 936.2 करोड़ रुपये हो गया

Gainers and Losers: बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का मूड दिखाई दिया। आज निवेशकों और ट्रेडर्स ने मुनाफावसूली के मूड से बाजार में कारोबार किया। इसके चलते पीएसयू बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।बेंचमार्क इंडेक्स 12 फरवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 523 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 71,072.49 पर बंद हुआ। निफ्टी 166.50 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 21,616 पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार में लगभग 774 शेयरों में तेजी नजर आई। जबकि 2,648 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 58 शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आया। ये हैं ऐसे 10 स्टॉक्स जिसमें आज सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला है।

क्रेडिट गारंटी योजनाओं के तहत दिए गए 23,300 करोड़ रुपये के लोन के एवरग्रीनिंग होने के संदेह में योजनाओं की नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (NCGTC) द्वारा समीक्षा की गई। इसके बाद बंधन बैंक के शेयरों में 7.68 प्रतिशत की गिरावट नजर आई।

2- Bharat Forge

सब समाचार

+ और भी पढ़ें