Gainers & Losers: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती का फैसला किया लेकिन अगले साल 2025 में सिर्फ दो बार रेट कट के संकेत दिए तो हाहाकार मच गया। इसके चलते लगातार तीन दिनों से चली आ रही बिकवाली आज भी जारी रही। चार दिनो में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3-3 फीसदी से अधिक टूट गए। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में सेंसेक्स 79 हजार के एकदम करीब तक टूटकर आ गया था तो निफ्टी भी 23900 के नीचे तक आ गया था।
