Get App

Gainers & Losers: शुरुआती गिरावट के बाद तेजी से संभले ये शेयर, लेकिन इनमें रही तेज गिरावट, चेक करें कहां बना पैसा

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार चौथे दिन बिकवाली का भारी दबाव दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई से करीब 9 फीसदी नीचे आ चुके हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। बिकवाली के माहौल में भारी गिरावट के बाद कुछ शेयरों में खरीदारी लौटी। चेक करें किनमें आज तेज खरीदारी रही और किनमें तेज बिकवाली

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 4:20 PM
Gainers & Losers: शुरुआती गिरावट के बाद तेजी से संभले ये शेयर, लेकिन इनमें रही तेज गिरावट, चेक करें कहां बना पैसा
दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 964.15 प्वाइंट्स यानी 1.20% की गिरावट के साथ 79,218.05 और निफ्टी 1.02%% यानी 247.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,951.70 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती का फैसला किया लेकिन अगले साल 2025 में सिर्फ दो बार रेट कट के संकेत दिए तो हाहाकार मच गया। इसके चलते लगातार तीन दिनों से चली आ रही बिकवाली आज भी जारी रही। चार दिनो में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3-3 फीसदी से अधिक टूट गए। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में सेंसेक्स 79 हजार के एकदम करीब तक टूटकर आ गया था तो निफ्टी भी 23900 के नीचे तक आ गया था।

दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 964.15 प्वाइंट्स यानी 1.20% की गिरावट के साथ 79,218.05 और निफ्टी 1.02%% यानी 247.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,951.70 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस भारी गिरावट के दौरान कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है। कुछ तो बिकवाली के माहौल में गिरे थे लेकिन फिर कॉरपोरेट गतिविधियों के चलते तेजी से रिकवर भी हुए और कुछ में इन्ही गतिविधियों के चलते रिकवरी नहीं हो पाई।

इन शेयरों में रही अच्छी तेजी

MTAR Tech । मौजूदा भाव: ₹1627.75 (+4.50%)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें