Get App

Gainers & Losers: EaseMyTrip और Infosys समेत इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मिला-जुला रुझान रहा। वहीं इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई 14 फीसदी से अधिक नीचे बने हुए हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 5:00 PM
Gainers & Losers: EaseMyTrip और Infosys समेत इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 72.56 प्वाइंट्स यानी 0.10% फिसलकर 74029.76 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.12% यानी 27.40 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22470.50 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज मार्केट ने संभलने की काफी कोशिश की। घरेलू मार्केट में आज इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इंट्रा-डे में 73,598.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 22,329.55 तक आ गया था। हालांकि दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 72.56 प्वाइंट्स यानी 0.10% फिसलकर 74029.76 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.12% यानी 27.40 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22470.50 पर बंद हुआ है यानी मार्केट ने काफी हद तक रिकवरी की कोशिशें की। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

Indusind Bank । मौजूदा भाव: ₹684.70 (+4.38%)

प्रमोटर अशोक हिंदुजा के इस बयान कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर पूरी तरह सपोर्ट किया जाएगा, इंडसइंड बैंक के शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिला। इंट्रा-डे में यह 6.35% उछलकर ₹697.60 पर पहुंच गया। आज सेंसेक्स का यह टॉप गेनर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें