Get App

Gainers & Losers: इन शेयरों में रहा तेज उतार-चढ़ाव, Sensex-Nifty की भारी गिरावट के बीच यहां बना पैसा

Gainers & Losers: आईटी शेयरों में अमेरिका से आई एक रिपोर्ट से बिकवाली का भारी दबाव बना और इसने ओवरऑल मार्केट को ही नीचे खींच लिया। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुए हैं। इस गिरावट में कुछ शेयर तेजी से नीचे गिरे तो कुछ ने उल्टी चाल पकड़ी यानी कि तेजी आई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:19 PM
Gainers & Losers: इन शेयरों में रहा तेज उतार-चढ़ाव, Sensex-Nifty की भारी गिरावट के बीच यहां बना पैसा
पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था यानी कि अभी ये 7-7 फीसदी से अधिक नीचे हैं।

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का काफी तगड़ा दबाव दिखा। दिन की शुरुआत में मार्केट ने संभलने की कोशिश की लेकिन आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते संभल नहीं पाया और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 1190.34 प्वाइंट्स यानी 1.48 फीसदी टूटकर 79043.74 और निफ्टी 360.75 यानी 1.49 फीसदी कमजोर होकर 23,914.15 पर बंद हुए हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था यानी कि अभी ये 7-7 फीसदी से अधिक नीचे हैं। आज जिन शेयरों में अधिक उतार-चढ़ाव रही, उनकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

NBCC India | मौजूदा भाव: ₹98

एनबीसीसी इंडिया को हाल ही में मिले 919 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स पर शेयर 5 फीसदी चढ़ गए। इसमें एक ऑर्डर 600 करोड़ रुपये का है जो HUDCO ने नोएडा में 10 एकड़ के इंस्टीट्यूशनल प्लॉट के डेवलपमेंट के लिए दिया है। वहीं दूसरा ऑर्डर ओडिशा सरकार ने राज्य के प्राइमरी स्कूल्स के हॉस्टल्स को अपग्रेड करने के लिए दिया है।

Ola Electric | मौजूदा भाव: ₹92

सब समाचार

+ और भी पढ़ें