Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का काफी तगड़ा दबाव दिखा। दिन की शुरुआत में मार्केट ने संभलने की कोशिश की लेकिन आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते संभल नहीं पाया और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 1190.34 प्वाइंट्स यानी 1.48 फीसदी टूटकर 79043.74 और निफ्टी 360.75 यानी 1.49 फीसदी कमजोर होकर 23,914.15 पर बंद हुए हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था यानी कि अभी ये 7-7 फीसदी से अधिक नीचे हैं। आज जिन शेयरों में अधिक उतार-चढ़ाव रही, उनकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।