Get App

Gainers & Losers: Nifty 50 की वीकली एक्सपायरी, फ्लैट मार्केट में इन 10 शेयरों से बरसा पैसा

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए। फिलहाल रिकॉर्ड हाई से ये 8 फीसदी से कम ही नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 4:09 PM
Gainers & Losers: Nifty 50 की वीकली एक्सपायरी, फ्लैट मार्केट में इन 10 शेयरों से बरसा पैसा
निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 46.14 प्वाइंट्स यानी 0.06% की मामूली फिसलन के साथ 80242.24 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% यानी 1.75 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 24334.20 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में आज सुस्त रुझान रहा और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 46.14 प्वाइंट्स यानी 0.06% की मामूली फिसलन के साथ 80242.24 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% यानी 1.75 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 24334.20 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

Go Fashion । मौजूदा भाव: ₹813.80 (+11.11%)

गो फैशन ने हर साल 130-140 एक्स्क्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलने का ऐलान किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 13.60% उछलकर ₹832.00 पर पहुंच गए। कंपनी ने खुलासा किया है कि उसका 80% रेवेन्यू इन्ही एक्स्क्लूसिव ब्रांट आउटलेट स्टोर से आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें