Get App

Gainers & Losers:निफ्टी ने मनाई सिल्वर जुबली, 25000 का पड़ाव हुआ पार, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers:आज रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद बाजार में मुनाफावसूली दिखी। सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से फिसकर बंद हुआ। एनर्जी, CPSE, PSE शेयरों में खरीदारी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2024 पर 6:11 PM
Gainers & Losers:निफ्टी ने मनाई सिल्वर जुबली, 25000 का पड़ाव हुआ पार, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल
निफ्टी ने इंट्राडे में 25,078.30 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। वहीं, सेंसेक्स ने इंट्राडे में 82,129.49 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। मिडकैप ने भी इंट्राडे में 59,290.05 का रिकॉर्ड स्तर छुआ

Gainers & Losers : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स पिछले कुछ सत्रों से अपने रिकॉर्ड हाई को छू रहे थे और आखिरकार आज गुरुवार को ये नए शिखर पर पहुंच गए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम रुख वाली टिप्पणी ने दुनिया भर के बाजारों में जोश भर दिया। यूस फेड सितंबर की अपनी आगामी नीति बैठक में ब्याज दरों में संभावित कटौती का संकेत दिया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 126.39 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 81,867.73 पर बंद हुआ और निफ्टी 52.80 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 25,004.00 पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल-

Sapphire Foods India | CMP: Rs 1,699.95 | पिज्जा हट और केएफसी की ऑपरेटर सफायर फूड्स द्वारा जून 2024 को समाप्त तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए गए हैं। जिसके चलते ब्रोकरेज ने स्टॉक पर तेजी की कॉल दोहराई है। जिसके बाद सैफायर फूड्स इंडिया के शेयरों में आज 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

PCBL | CMP: Rs 349.05 | आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका द्वारा कार्बन ब्लैक क्षेत्र में कंपनी के लिए सकारात्मक अनुमानों के कारण पीसीबीएल के शेयरों में आज 7 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

Restaurant Brands Asia | CMP: Rs 111.50 | 1 अगस्त को एक बड़े ट्रेड में 1.5 करोड़ शेयरों के खरीद बिक्री के बाद रेस्तरां ब्रांड्स एशिया के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें