Gainers & Losers : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स पिछले कुछ सत्रों से अपने रिकॉर्ड हाई को छू रहे थे और आखिरकार आज गुरुवार को ये नए शिखर पर पहुंच गए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम रुख वाली टिप्पणी ने दुनिया भर के बाजारों में जोश भर दिया। यूस फेड सितंबर की अपनी आगामी नीति बैठक में ब्याज दरों में संभावित कटौती का संकेत दिया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 126.39 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 81,867.73 पर बंद हुआ और निफ्टी 52.80 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 25,004.00 पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल-