Get App

Gautam Shah Stocks Picks: IT में 12-15% तक की अपसाइड मुमकिन, ये सेक्टर और स्टॉक्स मचाएंगे बाजार में धमाल

Gautam Shah Stocks Picks: गौतम शाह ने कहा है कि लंबे समय के लिए बाजार में दांव लगाएं। निफ्टी 24800 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट बना हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि बाजार इस सपोर्ट लेवल पर किस तरह से रिएक्ट करता है। 24300 के आसपास बेस बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि कंसोलिडेशन वाले बाजार में निवेशकों को स्टॉक और सेक्टर स्पेशिफिक होकर ही निवेश करने की सलाह होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2024 पर 7:24 AM
Gautam Shah Stocks Picks: IT में 12-15% तक की अपसाइड मुमकिन, ये सेक्टर और स्टॉक्स मचाएंगे बाजार में धमाल
कंसोलिडेशन वाले बाजार में निवेशकों को स्टॉक और सेक्टर स्पेशिफिक होकर ही निवेश करने की सलाह होगी।

Gautam Shah Stocks Picks: Goldilocks Premium Research के फाउंडर & चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह ने कहा है कि लंबे समय के लिए बाजार में दांव लगाएं। बता दें कि गौतम शाह के पास टेक्निकल रिसर्च में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है। गौतम शाह स्टॉक के बड़े ट्रेंड पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। गौतम ने कहा कि बाजार के बड़े ट्रेंड में आई गिरावट महज छोटा सा करेक्शन है। पिछले 3-4 महीनों में ऐसा कई बार हुआ है कि निफ्टी 3-5 फीसदी तक गिरा है। जिसके चलते निवेशक और ट्रेडर्स को लगा कि बाजार में बड़ा करेक्शन आ रहा है लेकिन बाजार नीचे जाकर संभल जाता है। बाजार कंसोलिडेशन मोड़ में चला गया है। निफ्टी 24800 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट बना हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि बाजार इस सपोर्ट लेवल पर किस तरह से रिएक्ट करता है। 24300 के आसपास बेस बना हुआ है।

ये सेक्टर करेंगे आउटपरफॉर्म

गौतम शाह का कहना है कि कंसोलिडेशन वाले बाजार में निवेशकों को स्टॉक और सेक्टर स्पेशिफिक होकर ही निवेश करने की सलाह होगी। उनका कहना है कि मौजूदा बाजार में उन्हें IT, फार्मा, एफएमसीजी , मेटल और केमिकल सेक्टर के स्टॉक पसंद आ रहे है। बीते 1 से डेढ़ सालों में पीएसयू , कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटो सेक्टर जो काफी चले थे उनमें अब बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसके चलते इन सेक्टर से दूर रहने की सलाह होगी।

IT इंडेक्स आउटपरफॉर्म करेगा, 12-15% रिटर्न देगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें