Gautam Shah Stocks Picks: Goldilocks Premium Research के फाउंडर & चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह ने कहा है कि लंबे समय के लिए बाजार में दांव लगाएं। बता दें कि गौतम शाह के पास टेक्निकल रिसर्च में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है। गौतम शाह स्टॉक के बड़े ट्रेंड पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। गौतम ने कहा कि बाजार के बड़े ट्रेंड में आई गिरावट महज छोटा सा करेक्शन है। पिछले 3-4 महीनों में ऐसा कई बार हुआ है कि निफ्टी 3-5 फीसदी तक गिरा है। जिसके चलते निवेशक और ट्रेडर्स को लगा कि बाजार में बड़ा करेक्शन आ रहा है लेकिन बाजार नीचे जाकर संभल जाता है। बाजार कंसोलिडेशन मोड़ में चला गया है। निफ्टी 24800 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट बना हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि बाजार इस सपोर्ट लेवल पर किस तरह से रिएक्ट करता है। 24300 के आसपास बेस बना हुआ है।