Gensol Engineering Shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का गिरना गुरुवार 8 मई को भी जारी रहा। कारोबार शुरू होते ही कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह लुढ़ककर 60.45 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह इसके साथ ही यह लगातार 20वां दिन है, जब कंपनी के शेयरों ने अपनी लोअर सर्किट सीमा को छुआ है। गुरुवार की गिरावट सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) के उस फैसले के बाद आई है, जिसमें कंपनी को उसके खिलाफ चल रही जांच के मामले में कोई भी अंतरिम राहत देने से इनकार किया गया है। बता दें कि जेनसोल इंजीनियरिंग कथित फंड डायवर्जन के मामले में जांच के दायरे में है।