GIC Re Shares: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC Re) के शेयर बुधवार 4 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि भारत सरकार इस कंपनी में अपनी 6.8 फीसदी तक हिस्सेदारी को बेचने जा रही है। इस हिस्सेदारी को बेचने ते लिए एक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लॉन्च किया गया है। सरकार ने OFS के जरिए मूल रूप से 3.39 फीसदी बेचने का ऑफर दिया है, जिसमें अधिक बोली मिलने पर 3.39 और हिस्सेदारी बेचने का विकल्प शामिल है। यानी कुल मिलाकर कंपनी की 6.8 फीसदी हिस्सेदारी बेची जा सकती है।