Global market : कल के कोहराम के बाद आज ग्लोबल बाजारों से सकून भरे संकेत मिल रहे हैं। जापान का बाजार 11 फीसदी ऊपर है। कोरियाई मार्केट कोस्पी भी 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में भी करीब 300 अंको की तेजी है। डाओ फ्यूचर्स भी 350 अंक ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार 3 फीसदी तक टूटकर बंद हुए थे। कल अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुए थे।
