Get App

Global market : कल तूफान के बाद आज बाजारों में शांति, निक्केई 11% ऊपर,गिफ्ट निफ्टी में भी उछाल

Global market: कल S&P500 और नैस्डेक 3 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। S&P500 इंडेक्स 16 जुलाई के रिकॉर्ड हाई से 8.5 फीसदी लुढ़क चुका है। बड़ी टेक कंपनियों में कल 3-6 फीसदी की गिरावट दिखी। आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी करीब 163.50 अंकों की तेजी के साथ 24,306.50 के स्तर पर नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2024 पर 8:53 AM
Global market : कल तूफान के बाद आज बाजारों में शांति, निक्केई 11% ऊपर,गिफ्ट निफ्टी में भी उछाल
Global market : स्ट्रेट टाइम्स 32 अंक यानी 1.00 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 433.16 अंक यानी 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ 20,248.69 के स्तर पर नजर आ रहा है

Global market : कल के कोहराम के बाद आज ग्लोबल बाजारों से सकून भरे संकेत मिल रहे हैं। जापान का बाजार 11 फीसदी ऊपर है। कोरियाई मार्केट कोस्पी भी 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में भी करीब 300 अंको की तेजी है। डाओ फ्यूचर्स भी 350 अंक ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार 3 फीसदी तक टूटकर बंद हुए थे। कल अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुए थे।

अमेरिकी बाजार

कल S&P500 और नैस्डेक 3 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। S&P500 इंडेक्स 16 जुलाई के रिकॉर्ड हाई से 8.5 फीसदी लुढ़क चुका है। बड़ी टेक कंपनियों में कल 3-6 फीसदी की गिरावट दिखी। एप्पल में बर्कशायर ने हिस्सेदारी आधी कर दी है। कल एप्पल 5 फीसदी गिरा था। US में VIX 38.57 के स्तर तक पहुंच गया है। VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) मार्च 2020 के बाद सबसे उच्चतम स्तरों पर है। GFC और कोरोना के बाद कल VIX सबसे ज्यादा चढ़ा था। एक रात में अमेरिकी बाजार से 1.4 ट्रिलियन डॉलर साफ हो गए हैं। वहीं, एक हफ्ते में ग्लोबल बाजारों से कुल 6.4 ट्रिलियन डॉलर साफ हो गए हैं। निवेशकों ने कमोडिटी ETF से 80 करोड़ डॉलर निकाले हैं। आज US और एशिया के फ्यूचर्स में तेजी के संकेत दिख रहे हैं।

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें