Global market: शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एक्सॉन (Exxon) और इंटेल (Intel) के मजबूत कारोबारी अपडेट ने अमेजोन की मंदी की चेतावानी के असर को कम कर दिया है। इस बीच आए इकोनॉमिक आंकड़ों से अमेरिका में अगले हफ्ते ब्याज दरों में बढ़त की उम्मीद बढ़ गई है। अमेरिका में आयल कंपनी एक्सॉन मोबिल कार्पोरेशन ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ। पहली तिमाही में कंपनी के तेल और गैस प्रोडक्शन में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। अच्छे नतीजों के दम पर कल के कारोबार में ये शेयर 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। S&P एनर्जी इंडेक्स भी 1.5 फीसदी की बढ़त लेने में कामयाब रहा था। चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल के शेयर भी कल के कारोबार में 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। कंपनी ने कहा कि साल की दूसरी छमाही में कंपनी के ग्रॉस मर्जिन में सुधार देखने को मिलेगा।