Get App

Global market: मजबूत नतीजों के दम पर बढ़त के साथ बंद हुए US इंडेक्स, फेड की मीटिंग पर बाजार की नजर

Global market:अमेरिका में अगले हफ्ते ब्याज दरों में बढ़त की उम्मीद बढ़ गई है। अमेरिका में आयल कंपनी एक्सॉन मोबिल कार्पोरेशन ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ। पहली तिमाही में कंपनी के तेल और गैस प्रोडक्शन में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। अच्छे नतीजों के दम पर कल के कारोबार में ये शेयर 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। S&P एनर्जी इंडेक्स भी 1.5 फीसदी की बढ़त लेने में कामयाब रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 11:18 AM
Global market: मजबूत नतीजों के दम पर बढ़त के साथ बंद हुए US इंडेक्स, फेड की मीटिंग पर बाजार की नजर
मासिक आधार पर देखें तो अप्रैल महीने में एसएंडपी 1.5 फीसदी बढ़ा है। जबकि डॉव 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक बहुत ही मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है

Global market: शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एक्सॉन (Exxon) और इंटेल (Intel) के मजबूत कारोबारी अपडेट ने अमेजोन की मंदी की चेतावानी के असर को कम कर दिया है। इस बीच आए इकोनॉमिक आंकड़ों से अमेरिका में अगले हफ्ते ब्याज दरों में बढ़त की उम्मीद बढ़ गई है। अमेरिका में आयल कंपनी एक्सॉन मोबिल कार्पोरेशन ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ। पहली तिमाही में कंपनी के तेल और गैस प्रोडक्शन में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। अच्छे नतीजों के दम पर कल के कारोबार में ये शेयर 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। S&P एनर्जी इंडेक्स भी 1.5 फीसदी की बढ़त लेने में कामयाब रहा था। चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल के शेयर भी कल के कारोबार में 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। कंपनी ने कहा कि साल की दूसरी छमाही में कंपनी के ग्रॉस मर्जिन में सुधार देखने को मिलेगा।

Amazon.com इंक ने जारी किया अलर्ट

दूसरी तरफ उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद Amazon.com इंक ने फरवरी की शुरुआत के बाद से अपने सबसे बड़े एक दिवसीय गिरावट का सामना किया और 4 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ। कंपनी ने कहा है कि उसके क्लाउड कंप्यूटिंग कारोबार की ग्रोथ में आगे सुस्ती देखने को मिल सकती है। इसका असर कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी इंडेक्स पर भी देखने के मिला। इस इंडेक्स में कल 0.04 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक में 49 फीसदी की गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें