Get App

Global Market: ब्याज दरें नहीं घटने से निराश US मार्केट, गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, निक्केई को छोड़ ज्यादातार एशियाई बाजार बंद

ब्याज दरें नहीं घटने से US मार्केट निराश है। US मार्केट आधा परसेंट तक फिसले। हालांकि सुबह डाओ फ्यूचर्स में मजबूती देखने को मिली। वहीं मंथली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी बिल्कुल फ्लैट रहा।निक्केई को छोड़ ज्यादातार एशियाई बाजार बंद हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 9:05 AM
Global Market: ब्याज दरें नहीं घटने से निराश US मार्केट, गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, निक्केई को छोड़ ज्यादातार एशियाई बाजार बंद
फेड की क्रेडिट पॉलिसी कमेटी यानी FOMC ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

ब्याज दरें नहीं घटने से US मार्केट निराश है। US मार्केट आधा परसेंट तक फिसले। हालांकि सुबह डाओ फ्यूचर्स में मजबूती देखने को मिली। वहीं मंथली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी बिल्कुल फ्लैट रहा।निक्केई को छोड़ ज्यादातार एशियाई बाजार बंद हैं। यूएस मार्केट कल गिरावट लेकर बंद हुए। आईफोन की बिक्री की चिंताओं के बीच एप्पल का शेयर 5% गिरा।

US में नहीं घटी दरें

फेड की क्रेडिट पॉलिसी कमेटी यानी FOMC ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके बाद अमेरिका में ब्याज दरें 4.25% - 4.5% के बीच बनी हुई हैं। फेड ने कहा कि कमेटी पहले से तय किसी सोच पर नहीं चल रही है। अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है। फेड ब्याज दरों में कटौती की जल्दबाजी नहीं करेगा।

क्या बोले जेरोम पॉवेल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें