ब्याज दरें नहीं घटने से US मार्केट निराश है। US मार्केट आधा परसेंट तक फिसले। हालांकि सुबह डाओ फ्यूचर्स में मजबूती देखने को मिली। वहीं मंथली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी बिल्कुल फ्लैट रहा।निक्केई को छोड़ ज्यादातार एशियाई बाजार बंद हैं। यूएस मार्केट कल गिरावट लेकर बंद हुए। आईफोन की बिक्री की चिंताओं के बीच एप्पल का शेयर 5% गिरा।
